Sahibganj : वीर शहीद सिदो कान्हू की जंयती 199 वीं जयंती 11 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसे लेकर डीसी राम निवास यादव ने 25 मार्च को समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने पदाधिकारियों को जयंती को लेकर जिम्मेवारी सौंपी. डीसी ने कहा कि जंयती के अवसर पर बरहेट प्रखंड के भोगनाडीह गांव में समारोह का आयोजन किया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन समारोह में शिरकत करेंगे. वे शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ-साथ शहीद के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा सीएम लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, उद्घाटन, शिलान्यास व नियुक्ति पत्र का भी वितरण करेंगे. इसके लिए लाभुकों की सूची बनाने समेत अन्य तैयारी करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि समारोह स्थल पर चिकित्साकर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया. शहीद स्थल पर रंग-रोगन, प्रतिमा की सफाई, अतिथियों के उठने-बैठने की व्यवस्था समेत अन्य जिम्मेवारी संबंधित प्रखंड के बीडीओ को दी गई. बैठक में डीसी रामनिवास यादव के अलावा, एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रौशन साह, सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज : बेमौसम बारिश ने कराया ठंड का एहसास, फसलों को नुकसान


