Sahibganj : साहिबगंज के मंडरो प्रखंड में पहाड़िया जनजाति के लोगों को रोजगार से जोड़ने और मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए केज कल्चर की स्थापना की गई है. ये केज दामिन भिठा पंचायत के सिमरिया गांव में डीएमएफटी फंड से बनाए गए हैं. डीसी हेमंत सती बुधवार को केज कल्चर का जायजा लिया. डीसी के प्रयास से सिमरिया गांव के कई परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मत्स्य पालन से जोड़ा गया है. गांव में केज कल्चर से मछली पालन की शुरुआत की गई है. गांव में रहने वाले कई परिवारों के लोगों को मत्स्य पालन का प्रशिक्षण देकर इस रोजगार से जोड़ा गया है. निरीक्षण करने पहुंचे डीसी ने विभाग के अधिकारियों को केज कल्चर मछली पालन से महिलाओं को भी जोड़ने निर्देश दिया. ताकि जिले में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल सके और महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन सकें. मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : गोड्डा : 50 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 2 गिरफ्तार II समेत दो खबरें
Leave a Reply