Sahibganj : साहिबगंज के डीडीसी सतीश चंद्रा ने गुरुवार को पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ सुदूरवर्ती पहाड़िया गांवों का दौरा किया. इस दौरान वह तालझारी प्रखंड की कर्णपुरा पंचायत के सरसा पहाड़, कालदी भीठा पहाड़, बेहरा पहाड़, चमड़ी माको पहाड़ व अन्य गांवों में गए और ग्रामीणों का हालचाल जाना. उन्होंने पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों बीच 300 कंबल का वितरण किया. गांवों में सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने की अपीली की. इसका तरीका भी समझाया. डीडीसी ने इन गांवों में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सुविधा, सड़क, आवास, खेल मैदान, पीएम आवास, जनधन योजना, एसबीएम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली.
डीडीसी ने कहा कि पाहड़िया गांवों के भ्रमण का उद्देश्य सरकार की योजनाओं की धरातल पर स्थिति का आकलन करना है. प्रशासन बिचौलिया संस्कृति को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में लगा है. ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर दिया जा सके. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी जरूरत को लेकर सीधे प्रशासन से संपर्क करें. सरकार की सभी योजनाओं का लाभ उन तक सीधे पहुंचाया जाएगा. मौके पर ग्राम प्रधान मनोहर पहाड़िया, मनोज पहाड़िया, जबरा पहाड़िया, समसुल पहाड़िया सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : UGC के नये ड्रॉफ्ट का विरोध, राहुल ने कहा, आरएसएस का एजेंडा चलाना चाहती है भाजपा …
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3