डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा
Sahibganj : बरहेट पखंड के भोगनाडीह में रविवार को हूल दिवस समारोह मनाया जाएगा. समारोह में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शरीक होंगे. कार्यक्रम में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के भी भाग लेने की संभावना है. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है. सहिबगंज के डीसी हेमंत सती व एसपी कुमार गौरव ने तैयारी को लेकर शनिवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पचकठिया स्थित अमर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू स्मृति स्थल, भोगनाडीह के सिदो-कान्हू पार्क का जायजा लिया. सिदो-कान्हू के वंशजों से मिलकर उनसे आवश्यक जानकारी भी ली. डीसी ने अधिकारियों को जरूरी-दिशा निर्देश दिए. कहा कि जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे दुरुस्त करें. मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Leave a Reply