Sahibganj : साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड कार्यालय गेट के पास शनिवार को बाइक सवार ने एक अधेड़ को धक्का मार दिया और फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बेडो मठियो निवासी मैसा पहाड़िया बोरियो हटिया में खरीदारी कर वापस घर लौटने के लिए ऑटो पकड़ने पैदल ही जा रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक सवार ने उसे धक्का मार दिया. मैसा पहाड़िया घायल होकर सड़क पर गिर गया. सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बोरियो सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सालखु चंद्र हांसदा ने उसका प्राथमिक उपचार किया.
यह भी पढ़ें : बोकारो : कसमार में महावीर शामी ने बनाया बरद खूंटा पर खूबसूरत चित्र
Leave a Reply