Sahibganj : तालझारी अंचल के सकरीगली गदवा पहाड़ में एनजीटी नियम का पालन नहीं कर रहे चार क्रशर पर मंगलवार 29 नवंबर को सील कर दिया गया. यह कार्रवाई एनजीटी के आदेश पर बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में की गई. गदवा पहाड़ में संजय यादव, शिवम इंटरप्राइजेज, सुमन यादव व बिरला उप नामक व्यक्तियों के क्रशर पर एनजीटी का डंडा चला.

एनजीटी के आदेश पर बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी व तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार टुडु दल बल के साथ क्रशर पर पहुंचे थे. सीओ ने कहा कि एनजीटी के निर्देश पर 4 क्रशर प्लांट को सील किया गया है. इस मौके पर सीआई रविशंकर राम, कर्मचारी मोहम्मद इरशाद अली सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : साहिबगंज : शिक्षकों को दिया गया यू डाइस प्लस 2022-23 पोर्टल का प्रशिक्षण

