Sahibganj : जिला खेल विभाग की ओर से मंगलवार 29 नवंबर को खेलो झारखंड के तहत जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. सिद्धो कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन डीसी राम निवास यादव, डीईओ डॉ.दुर्गानंद झा व जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.
डीसी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से छुपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आएगी. उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं की भी सराहना की. कहा कि खेल के क्षेत्र में बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं. उद्घाटन के बाद डीसी ने 800 मीटर रिले रेस के प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया. उन्होंने 800 मीटर रिले रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को मेडल भी पहनाया.
प्रतियोगिता में 45 एथलेटिक खेलों के प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं. प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 व 9 से 12 वर्ग के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहीं हैं. इसमें मुख्य रूप से 800 मीटर रिले रेस, 200 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर, 1500 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, जैवलिन थ्रो डिस्कस थ्रो, शार्ट पुट सहित कई और खेलों का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : दो बाइक की टक्कर में पति-पत्नी घायल

