जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में दिया निर्देश
Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई. डीसी ने अधिकारियों को एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार बालू उठाव पर रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि नदियों से बालू का अवैध तरीके से उठाव करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें. अंतरराज्यीय सीमा क्षेत्रों के थाना प्रभारी इस पर विशेष ध्यान दें. किसी भी परिस्थिति में बालू का उठाव व परिवहन नहीं होना चाहिए. उन्होंने अधिकारियों से इंटीग्रेटेड माइनिंग चेकपोस्ट के बारे में भी जानकारी ली. कहा कि अपने-अपने अंचल के सभी खनन पट्टों की जांच थाना प्रभारियों के सहयोग कराएं और पट्टों की मापी कर उसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को दें.
डीसी ने जिले में चल रहे क्रशरों की भी समय-समय पर जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि संबंधित अधिकारी इसकी जांच करें कि लीज धारी ने लीज का इकरारनामा रैयतों से किया है या नहीं. एसडीओ को चेकनाकों पर वाहनों की जांच, खनन पदार्थों की ढुलाई करने संबंधी चालान, सीसीटीवी आदि की जांच कर 72 घंटे में रिपोर्ट सौंपने को कहा. डीटीओ को जिले में भारी वाहनों का परिचालन रात 10 से सुबह 5 बजे तक ही सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. बैठक में साहिबगंज एसउओ अंगारनाथ स्वर्णकार, राजमहल एसडीओ कपिल कुमार, डीटीओ कृष्ण कुमार किस्कू, सभी एसडीपीओ, सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : जून माह में सामान्य से 11फीसदी कम बारिश, भारत के 50 फीसदी हिस्से में बारिश की कमी
Leave a Reply