Sahibganj : बोरियो के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र युगल प्रेमी को गले में जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वाकया मंडरो प्रखंड की बच्चा पंचायत के खैरवा गांव का है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस खैरवा गांव पहुंचकर दोषियों की पहचान में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.
साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी घिनौनी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कहा कि अगर किसी को कोई आपत्ति थी, तो पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी. वहीं, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रूपेश यादव ने बताया कि चौकीदार के बयान पर अज्ञात करीब 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें : चुनावी चकल्लस: ई हैं जल के ईश्वर, मामा जी भी हैं, तीन बार हबकुनिए फेंकाए, फिर से टिकट ला लार चुवाइले हैं
Leave a Reply