
Sahibganj : बरहेट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिक्षा विभाग के सभागार में यू डाइस प्लस 2022-23 का प्रशिक्षण दिया गया. मंगलवार 29 नवंबर को सभागार में प्रखंड क्षेत्र के चार संकुल लबरी, भोगनाडीह, बरमसिया और शिमला संकुल के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक व सहायक शिक्षकों को यू डाइस प्लस का प्रशिक्षण प्रशिक्षक रोशन कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया. इस दौरान डाटा एंट्री व एसडीएमआईएस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस मौके पर बीपीओ राजेश्वरी प्रसाद सिन्हा, बीआरपी उमेश सिंह, सीआरपी रूपक मित्रा, क्रांति कुमार, शैलेश कुमार सहित अन्य सीआरपी व शिक्षक मौजूद थे.
Subscribe
Login
0 Comments