Sahibganj : साहिबगंज जिले में शिक्षा व सरकारी विद्यालयों में सुधार के लिए विशेष पहल शुरू की गई है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता ने प्रोजेक्ट समीक्षा के तहत शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साहिबगंज का निरीक्षण किया. डॉ. सुमन गुप्ता स्कूल की संरक्षक भी हैं. उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई, शौचालय, आधारभूत संरचना, लैब, स्मार्ट क्लास रूम, लाइब्रेरी, कंप्यूटर रूम, छात्राओं की पढ़ाई के प्रति रुचि, करियर के प्रति जागरूकता आदि के बारे में जानकारी ली. प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को छात्राओं की नियमित उपस्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कक्षा आठ से बारहवीं तक की छात्राओं को राज्य सरकार की सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया. मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षक उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बस ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन लोग घायल
[wpse_comments_template]