Ranchi : राज्य के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती का पार्थिव शरीर शुक्रवार की शाम विमान से रांची लाया गया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर झारखंड पुलिस के जवानों ने सजल चक्रवर्ती के पार्थिव शरीर को सलामी दी. इस मौके पर रांची के सांसद संजय सेठ, डीसी छवि रंजन, जेएमएम नेत्री महुआ माजी, सुप्रियो भट्टाचार्य समेत अन्य नेताओं और अधिकारियों ने पूर्व सीएस सजल चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि दी.
घाघरा में सजल चक्रवर्ती का किया जाएगा अंतिम संस्कार
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सलामी के बाद उनके पार्थिव शरीर को फूलों और पुष्प मालाओं से सुसज्जित वाहन से उनके दीपाटोली स्थित आवास पर ले जाया गया, जहां लोगों के दर्शन के लिए थोड़ी देर पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर को घाघरा स्थित श्मशान घाट ले जाया जाएगा वहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बताते चलें कि सजल चक्रवर्ती का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था जिसके बाद उन्हे बैंगलुरू स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.