Jamshedpur : जायसवाल महिला मंच का सावन महोत्सव छह अगस्त को टेल्को में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में मंच की बैठक मंगलवार को जायसवाल भवन साकची में हुई. इस जानकारी अध्यक्ष सुनीता जायसवाल ने दी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : इंटर में फेल छात्रों ने डीएसई ऑफिस पर डाला डेरा, जमकर हंगामा
उन्होंने कहा कि सावन महोत्सव में खेल, अंताक्षरी, सावन के गीत आदि आयोजित किए जाएंगे. गुरुवार को मेहंदी रचाओ कार्यक्रम रखा गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच की सभी सदस्य लगी हुई हैं.
[wpse_comments_template]