Ranchi : भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कोविड-19 के दौरान बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए SAMVEDNA कार्यक्रम की शुरुआत की है. मंत्रालय ने इसके लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर बच्चों को आवश्यक परामर्श दिया जाएगा. इस संबंध में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य के लोगों से जरूरत पड़ने पर परामर्श लेने की अपील की है.
18001212830 पर डायल कर ले सकते हैं परामर्श
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि टोल फ्री नंबर 18001212830 पर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य सहायता से संबंधित परामर्श ले सकते हैं. बच्चों के मानसिक सहायता के लिए नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ राइट्स (एनसीआरपीसी) और इंडिया को-विन एक्शन नेटवर्क (आई-केन) द्वारा हेल्पलाइन सेवा संचालित किया जा रहा है.
सुबह 10 से 1, शाम 3 से रात 8 बजे कर सकते हैं कॉल
हेल्पलाइन सेवा विशेष रूप से कोविड 19 से प्रभावित हुए बच्चों के लिए है. जिन्हें परामर्श की आवश्यकता है. इस सेवा के तहत विशेषज्ञ बच्चों से बात कर उनकी किसी भी प्रकार की असुविधा अथवा चिंता को दूर करने का प्रयास करेंगे. संवेदना हेल्पलाइन नंबर पर सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा शाम 3 बजे से रात 8 बजे तक कार्यरत रहेगा.