Lagatar Desk: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी फिल्मों और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. संजय दत्त एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘थलपति 67’ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में संजय दत्त का नेगेटिव रोल देखने को मिलेगा. ‘केजीएफ 2’ के बाद बतौर विलेन उनकी ये दूसरी दक्षिण फिल्म है. ‘थलपति 67’ से उनका लुक भी सामने आ गया है जोकि काफी दमदार है. मेकर्स ने ‘थलपति 67’ से संजय दत्त का लुक शेयर करने के साथ तमिल सिनेमा में उनका स्वागत किया है. ‘ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘थलपति 67’ के लिए संजय दत्त ने 10 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं. साथ ही वह इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी ज्यादा खुश हैं.
इसे भी पढ़ें : पेशावर ब्लास्ट : पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा, भारत में पूजा करते वक्त श्रद्धालु मारे नहीं जाते
‘थलपति 67′ के नाम से फिल्म बटोर रही चर्चा
बता दें, फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है, फिलहाल ‘थलपति 67′ के नाम से ही ये फिल्म चर्चा बटोर रही है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी जिसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं. लोकेश इससे पहले ‘विक्रम’ जैसी सुपरहिट फिल्म को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म में विजय, संजय के अलावा तृषा, प्रिया आनंद, गौतम मेनन, अर्जुन सरजा, और मंसूर अली खान जैसे कलाकार नजर आएंगे.
Subscribe
Login
0 Comments
