Pathargama (Godda) : जिले के पथरगामा प्रखंड में अवैध शराब का कारोबार चरम पर है. पुलिस ने सोमवार की रात प्रखंड लकड़जोरी गांव छापेमारी कर 50 लीटर क्षमता वाले 46 जरकिन स्प्रिट बरामद किया है. करीब 2300 लीटर स्प्रिट गांव के कैलाश यादव के घर से बरामद किया. वहीं एक अन्य घर से करीब 200 लीटर स्प्रिट जब्त किया गया. इसका इस्तेमाल शराब बनाने में होना था. थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने कहा कि इलाके में अवैध शराब का करोबार नहीं चलने देंगे. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. सोमवार की रात पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी व थाना प्रभारी के साथ पुलिस की टीम ने पूरे गांव में सर्च अभियान चलाया.
श्रावणी मेला में ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान की मौत
Godda : श्रावणी मेला में ड्यूटी के दौरान गोड्डा के होमगार्ड जवान बिनोद मंडल की मौत हो गई. वह बासुकीनाथ में तैनात था. तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी गोड्डा जिला बल को मिलने के बाद अधिकारियों के प्रयास से सारी प्रक्रिया पूरी कर शव को जिला होमगार्ड कार्यालय लाया गया, जहां अधिकारियो और जवानों ने श्रद्धांजलि दी. बाद में शव को परिजनों के साथ पैतृक गांव बक्सरा भेज दिया गया. जवान के परिवार को सरकारी नियमों के अनुसार सारी सुविधाएं दी जाएंगी. मौके पर एसडीपीओ जेपीएन चौधरी, डीएसपी कुमार गौरव, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डीसी ने साहिबगंज प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
Sahibganj : साहिबगंज के डीसी हेमंत सती ने मंगलवार को साहिबगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने परिसर में साफ-सफाई सहित हर बिंदु पर मुआयना किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी कार्यालयों में जाकर रजिस्टर आदि की जांच की. कई कर्मचारी गायब मिले, जिस पर डीसी ने नाराजगी जताई. कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे परिसर की साफ- सफाई कर दुरुस्त करें. परिसर में बीडीओ कर्मियों के लिए बनाए जा रहे आवासों का भी निरीक्षण किया. ईट, बालू, सीमेंट, छड़, गिट्टी आदि की गुणवत्ता की जानकारी ली. कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया जाएगा. मौके पर बीडीओ सुबोध कुमार समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : प्रधान सचिव ने किया नये राज्यपाल संतोष गंगवार का स्वागत
Leave a Reply