देवदांड़ थाना क्ष्रेत्र के परगोडीह गांव की घटना
Godda : अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त किए जाने के बाद उग्र ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर ट्रैक्टर को जबरन मुक्त कराया और ले गए. घटना देवदांड़ थाना क्षेत्र के परगोडीह गांव की है. थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम क्षेत्र के बालू घाटों का निरीक्षण कर वापस लौट रही थी. इसी क्रम में रास्ते में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जाते देख जवानों ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया और ट्रैक्टर साथ लेकर थाना जा रहे थे. रास्ते में हटिया के पास बालू माफियाओं के उकसावे पर ग्रामीणों ने पुलिस बल को घेरकर पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. हमले में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. इसके बाद जबरन ट्रैक्टर को मुक्त कराकर ले गए. पुलिस के जवान किसी तरह अपनी जान बचाकर थाना पहुंचे.
दरअसल, क्षेत्र के बालू माफियाओं का मनोबल कुछ पुलिस वालो की शह पर बढ़ा हुआ है. पुलिस की मिलीभगत से ही क्षेत्र में अवैध तरीके से बालू का उठाव हो रहा है. देवडांड पुलिस ने इस मामले में सात नामजद और बीस अज्ञात सहित कुल 27 ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मुक्तेश्वर घाट में डॉल्फिन पर सवार मां गंगा की 12 फीट ऊंची प्रतिमा

Sahibganj : साहिबगंज जिले के मुक्तेश्वर घाट पर मां गंगा डॉल्फिन पर सवार दिखेंगी. नमामि गंगे परियोजना के तहत यहां डॉल्फिन पर सवार माता गंगा की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है. निर्माण पर कुल 23.60 लाख रुपए की लागत आई है. रविवार को छठ के मौके पर साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शाम में डूबते सूर्च को अर्घ्य देते समय श्रद्धालु यह खूबसूरत नजरा देख सकेंगे.प्रतिमा व डॉल्फिन का निर्माण कलाकार अमृत प्रकाश ने गंगा की मिट्टी व कई मिश्रित धातुओं किया है. यहां आकर्षक लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है. ज्ञात हो कि झारखंड का साहिबगंज इकलौता जिला है, जहां से गंगा नदी बहती है. गंगा में डॉल्फिन भी निवास करती है. डॉल्फिन पर सवार माता गंगा जलीय जीवों के संरक्षण का संदेश देंगी.
चार देशों के 15 पर्यटकों ने राजमहल क्षेत्र का किया भ्रमण

Sahibganj : साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड में शनिवार को पहुंचे चार देशों के 15 पर्यटकों ने क्षेत्र के विभिन्न पर्यटक स्थलों का दीदार किया. इनमें अमेरिका के 4, ब्रिटेन के 5, जर्मनी का 1 और ऑस्ट्रेलिया के पांच पर्यटक शामिल हैं. विदेशी टूरिस्ट गार्ड कोलकाता निवासी सुवेंदु मुखर्जी ने इन पर्यटकों को सिंघी दालान, जामा मस्जिद, बाराद्वारी व अन्य जगहों का भ्रमण कराया. उन्हें इन स्थलों के इतिहास के बारे में भी विस्तार से बताया.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बगोदर से 4 साइबर अपराधी गिरफ्तार