Ranchi : जेईई मेंस के इस सत्र के जारी परिणाम में द पाठशाला के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा. द पाठशाला के संतोष रवानी ने 99.71 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान के टॉपर बने. पीयूष ने 99.13 परसेंटाइल प्राप्त कर संस्थान का मान बढ़ाया है. धैर्य पांडे 98.57, निशा लक्ष्मी 98.15, रौनक 97.28, हर्ष वर्धन 97.28 प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है. साथ ही आदीतीरी 96.8, हर्षित 96.13, अभिनव 95.53, सार्थक 95.31, प्रिया 96.37, हर्ष, उत्कर्ष, राजीव, इशू, प्रखर, अभिनव प्रकाश, निलेश ने भी शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का मान बढ़ाया है. पीयूष द पाठशाला के तीन वर्षीय कक्षा कार्यक्रम के छात्र थे, वहीं धैर्य पांडे चार वर्षीय कक्षा कार्यक्रम के छात्र थे. निशा लक्ष्मी 98.15 परसेंटाइल में एक वर्ष का लक्ष्य बैच में टॉपर बने हैं. आदीतीरी ने 96.8 भौतिकी विषय में प्राप्त किया है, वहीं हर्षित ने 96.13 भौतिकी विषय में परसेंटाइल प्राप्त किया है. सभी सफल छात्रों ने द पाठशाला के सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को और स्टडी मेटेरियल को अपनी सफलता का श्रेय दिया है. द पाठशाला के निदेशक शिव शंकर कुमार ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और जेईई एडवांस परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए शुभकामनाएं दी है. निदेशक ने बताया कि सभी जेईई मेन सफल छात्रों का रिव्यू क्लास और एडवांस क्लास के द्वारा तैयारी करायी जा रही है. विगत वर्षों में द पाठशाला ने बहुत ही उत्कृष्ट रिजल्ट दिये हैं. द पाठशाला ने सभी विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दिया है और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें : JEE MAIN 2024 का रिजल्ट जारी, देखें टॉपर लिस्ट
Leave a Reply