संवाददाता | आदित्यपुर
भू-माफियाओं ने फर्जी डीड-म्यूटेशन बनाकर 5 एकड़ भूमि की रजिस्ट्री करा ली है. यह मामला उपायुक्त के पास पहुंचा है. एक भू-माफिया ने फर्जीवाड़ा कर 5 एकड़ भूमि की फर्जी डीड तैयार कराई और उसका म्यूटेशन एवं रजिस्ट्री भी करा ली. इस मामले की जांच की मांग करत हुए जनप्रतिनिधियों ने लिखित शिकायत उपायुक्त से की है.
जानकारी के अनुसार सरायकेला जिले के मुड़िया मौजा अंतर्गत खाता नंबर 63, प्लॉट संख्या 235, कुल रखवा 5 एकड़ 11 डिसमिल है. उसे भू-माफियाओं ने सरायकेला रजिस्ट्री कार्यालय में दाखिल कर 9 अप्रैल को रजिस्ट्री करायी है, जिसका केस संख्या 54/ 24-25 है. उक्त प्लॉट का भू-माफियाओं ने सरायकेला अंचल में दाखिल खारिज आवेदन भी दिया है. मामला गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख कैय्याम हुसैन के पास पहुंचने के बाद उन्होंने सरायकेला अंचल अधिकारी को पत्र लिखकर दाखिल खारिज रद्द करने की मांग की है. लेकिन अंचल कार्यालय द्वारा इन्हें कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया है. इस मामले को लेकर उप प्रमुख ने पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सरायकेला उपायुक्त से की है. अंचल कार्यालय से उक्त जमीन की म्यूटेशन करने को लेकर रैयतदार अनिता देवी को एक नोटिस पत्र बिना पत्रांक दिनांक के दिया गया है. उप प्रमुख ने बताया कि उक्त नोटिस में प्रधान लिपिक का हस्ताक्षर नहीं है, जो जांच का विषय है. पूरे मामले में उप प्रमुख ने जांच कर संबंधित दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.