Dilip Kumar
Chandil (Saraekela) : लोकसभा चुनाव पर्व में मतदाताओं ने देश की बागडोर सौंपने के लिए अपना निर्णय मतदान के रूप में दिया. देश की बागडोर किसे सौंपा जाए, विकास के पथ पर देश को कौन आगे ले जा सकता है, देशवासियों का विकास और उन्हें सुविधाएं कौन राजनीतिक दल दे सकता है, इसे चुनने के लिए चुनाव होता है. लोग अपनी पसंद के राजनीतिक दल और नेता को गुप्त मतदान के तहत चुनते हैं. शनिवार को रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में मतदान हुआ. इस चुनाव पर्व में सभी बढ़-चढ़कर शामिल हुए. वहीं पूर्व नक्सली महाराज प्रमाणिक के माता-पिता भी चुनाव पर्व में शामिल होकर देश गढ़ने में अपनी सहभागिता निभाई. ईचागढ़ प्रखंड के दारूदा के रहने वाले जरासिंधु प्रमाणिक और नीलमणि प्रमाणिक ने आमनदिरी मतदान केंद्र पर मतदान किया. महाराज प्रमाणिक फिलहाल मुख्यधारा में लौट आए हैं. आत्मसमर्पण करने के बाद वे अभी जेल में ही हैं.
युवा मतदाताओं ने भी दिखाया जोश
लोकसभा चुनाव के दौरान पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं ने भी जोश दिखाया है. युवा मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की. ईचागढ़ प्रखंड के सिलदा मतदान केंद्र पर पहली बार मतदान करने के बाद निकिता मुर्मू और संजना मुर्मू ने बताया कि वे देश की दिशा और दशा तय करने में भागीदारी निभाकर बहुत खुश हैं. मतदान करना देश को दिशा देने के जैसा है. मतदान बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है. लोगों को निश्चित रूप से सोच-समझकर मतदान करना चाहिए. ईचागढ़ विधानसभा चुनाव में इस बार 11557 युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया गया है. युवाओं को अधिक संख्या में मतदान करने के लिए सरकार, प्रशासन के अलावा राजनीतिक दलों ने भी प्रोत्साहित किया था.