Shailesh Singh
Kiriburu: सीआरपीएफ-197 बटालियन चाईबासा के कमांडेंट परवेश कुमार जौहरी के नेतृत्व में बुधवार को करमपदा कैम्प में अल्फा एवं गोल्फ कम्पनी सीआरपीएफ के द्वारा संयुक्त रूप से सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें नक्सल प्रभावित गांव करमपदा बाजार/बस्ती, भनगांव, कादोडीह, नवागांव, मरीदा, चालीस, पुर्ती टोला, भुईयां टोला, कुच्चा टोला, जिलिंग गुट्टु, परम टोली एवं किरीबुरू क्षेत्र के गांव बंकर हाटिंग, सागवान बेड़ा, होंजोरदिरी आदि गांवों के जरूरतमंद 500 से अधिक ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामान बांटे गए. जिसमें कम्बल, साड़ी, मच्छरदानी, सोलर लाईट, डेगची, पानी का ड्रम, स्कूल बैग, किताबें, कॉपी, पेन, पेन्सील, रबर, बर्तन आदि घरेलू व जरूरी सामानों का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें: दुमका : कोयला, लोहा और जंगल में लकड़ी भी है, तो फिर विकास क्यों नहीं : शिबू सोरेन
ग्रामीणों से बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट परवेश कुमार जौहरी ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार सुदूरवर्ती जंगल में जहां विकास योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही है, वहां के लोगों को जरूरत का सामान देकर उन्हें लाभ पहुंचाना है. उन्होंने शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराते हुए ग्रामीणों से बच्चों को शिक्षित बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिये सीआरपीएफ हमेशा तत्पर है.
ग्रामीण हमें अपना दोस्त समझें: कमांडेंट
कमांडेंट जौहरी ने कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों की सेवा, सहयोग व सुरक्षा में सदैव खड़ी रहती है और आगे भी रहेगी. ग्रामीण हमें अपना दोस्त समझें और समाज में अशांति व दहशत फैलाने वाले देश व समाज के दुश्मनों के बारें मे सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें जिससे हम क्षेत्र में शांति निरंतर कायम कर सकें. हमारे जवान आपकी सेवा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.
काफी खुश नजर आए ग्रामीण
सीआरपीएफ के इस कार्य से ग्रामीण काफी खुश नजर आए. इस दौरान उप कमांडेंट संजीव कुमार, सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती एवं विरेन्द्र सिंह, इन्स्पेक्टर विनोद कुमार सिंह एंव विश्वास चतुर्वेदी, एसआई रंजीत महतो आदि के अलावे ग्रामीणों में मुण्डा किशन राय चाम्पिया, राजेश मुण्डा, मंगरा मुण्डा, अरूण, जॉन चाम्पिया, कानु हाईबुरू आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें:बड़ाजामदा रेलवे साइडिंग की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का काम शुरू, आंदोलन वापस
Leave a Reply