Seraikela (Sukesh Mahto) : खरसावां के ब्लू वेल्स इंगलिश मीडियम स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की देखभाल में लापरवाही बरती जा रही है. इस लापरवाही से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों के लगातार शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है. शुक्रवार को इस मामले को लेकर सरायकेला उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया है. इसमें कार्रवाई करने की मांग की गई है. खरसावां के हरिभंजा निवासी चैतेंद्र प्रताप सिंहदेव ने खरसावां के ब्लू वेल्स इंगलिश मीडियम स्कूल प्रबंधन के खिलाफ उपयुक्त को पत्र लिखा है. लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए स्कूल परिसर में बच्चों की सेफ्टी पर सवाल उठाया है. चैतेंद्र प्रताप सिंहदेव ने कहा है कि उनका पुत्र बिराज सिंहदेव एलकेजी में पढ़ता है. 18 जुलाई को वह सुबह सात बजे अपने पुत्र को स्कूल परिसर में छोड़ कर आये. सुबह करीब 8.40 बजे बिराज सिंहदेव स्कूल से करीब 500 मीटर दूर हरिभंजा के रास्ते पेट्रोल पंप पर मिला. पेट्रोल पंप कर्मी ने इसकी सूचना परिजनों को दी. उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर बच्चों की देखभाल में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर एक छोटा बच्चा स्कूल से बाहर निकल कर 500 मीटर दूर कैसे चला गया. इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन को कैसे नहीं हुई. यह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है. चैतेंद्र इसकी जानकारी लेने जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने भी गैर जिम्मेदाराना जबाव देते हुए कहा कि इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस पर स्कूल प्रबंधन का पक्ष लेने का प्रयास किया गया, परंतु स्कूल प्रबंधन ने इस पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Gudabanda: अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों को किया गया सम्मानित
Leave a Reply