Ranchi : सावन का पावन महीना महादेव की पूजा के लिए सबसे पवित्र होता है. शिव भक्त काफी बेसब्री से इस महीने का इंतजार करते हैं. इस बार सावन मास 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सावन में पहाड़ी मंदिर में पूजा की तैयारियों, सुरक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. डीसी ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम करने का निर्देश दिया है. ताकि भक्तों को किसी तरह की परेशानी ना हो. वह पूरी श्रद्धा-भक्ति के साथ बाबा भोलानाथ की पूजा कर पाये. (पढ़ें, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की)
डीसी ने दिये दिशा निर्देश :
- श्रद्धालुओं के लिए सुबह 3.30 बजे मंदिर का द्वारा खोला जायेगा.
- मंदिर में अरघा के जरिये जलाभिषेक की व्यवस्था करने का निर्देश.
- हर सोमवार को मंदिर को फूलों से सजाने का निर्देश .
- जल अर्पण के लिए 1000 लोटा खरीदने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया.
- टेंट हाउस से टेंट, कुर्सी, दरी, टेबल, बैरेकेटिंग आदि लगाने का निर्देश.
- मंदिर परिसर के बाहर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
- यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर बैरेकेटिंग लगाने का निर्देश.
- खोया पाया एवं अन्य सूचना देने के लिए साउंड सिस्टम लगाने का निर्देश.
- पहाड़ी परिसर में लगे सेड की मरम्मति आवश्यकता अनुसार करने का निर्देश.
- मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर संबंधित थाना को लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश.
इसे भी पढ़ें : रांची: झारखंड के थानों, बैरक को चमकाने वाले JPHCL का भवन भी चमकेगा, 4.99 करोड़ में होगा जीर्णोधार
Leave a Reply