Ranchi : हटिया रेलवे स्टेशन पर एसबीआई के एटीएम में आग लग गई. यह घटना गुरुवार को हुई है. जब एसबीआई के एटीएम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि इस आग लगने की घटना में लाखों रुपए जल गए हैं. इससे हटिया रेलवे स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका
शॉर्ट सर्किट होने के वजह से एसबीआई के एटीएम में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. आग लगने की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन की ओर से आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने की इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है, आकलन के बाद ही इसका पता चल पाएगा.
इसे भी पढ़ें – SC का आदेश, संपत्ति का मालिक कोई भी हो, वह कोयला खदान अधिनियम के तहत केंद्र की होगी
[wpse_comments_template]