LagatarDesk: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को बताया कि 30 सितंबर को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान फंसे हुए कर्ज में कमी आने के कारण SBI का संचयी शुद्ध लाभ (CUMULATIVE NET PROFIT) 55 % से बढ़कर 5,246.88 करोड़ रुपये हो गया.
SBI ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 3,375.40 करोड़ रुपये था.SBI समूह की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 95,373.50 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 89,347.91 करोड़ रुपये थी.
बैंक ने बताया, 30 सितंबर 2020 तक कुल कर्ज के मुकाबले उसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर 5.28 प्रतिशत रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 7.19 प्रतिशत थी.इस दौरान शुद्ध एनपीए (Net NPA) भी घटकर 1.59 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2.79% था.
एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ लगभग 52% बढ़कर 4,574.16 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,011.73 करोड़ रुपये था.बैंक की कुल आय सितंबर 2020 तिमाही में बढ़कर 75,341.80 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 72,850.78 करोड़ रुपये थी.