के बाद निकली नियुक्तियों में ही सवर्णों को मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण – हाईकोर्ट
करोड़ों की गड़बड़ी का हुआ था खुलासा
कल्याण विभाग में प्री मैट्रिक के अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति में कुछ महीने पहले फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ था. इसमें करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़ा की बात सामने आई थी. डीबीटी के जरिए लाभुकों के पैसे दूसरों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था. यह मामाल 2019-20 का है. धनबाद, चाईबासा लोहदरगा, गढ़वा, लातेहार समेत कई जिलों में फर्जीवाड़ा होने की बात सामने आई थी. विभाग के अलावा निगरानी से भी इस मामले की जांच कराई जा रही है. निगरानी द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2020-21 की अवधि में हुए प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और मेरिट कम मिंस स्कॉलरशिप में हुई गड़बड़ी की जांच की जाएगी. इस बीच विभागीय जांच पर कार्रवाई शुरू हो गई है. इसे भी पढ़ें - जिस">https://lagatar.in/registry-and-mutation-2-on-the-land-on-which-section-144-has-been-done/19632/">जिसजमीन पर लगी है धारा 144 उसकी हो गयी रजिस्ट्री और म्यूटेशन-2
लातेहार उपायुक्त की रिपोर्ट पर कार्रवाई
पिछले दिनों छात्रवृत्ति देने में गड़बड़ी के आरोप में धनबाद के अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी व प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे और लिपिक विनोद पासवान को निलंबित किया गया. जबकि कंप्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त कर दिया गया. अब एक-दो दिन के अंदर लातेहार के जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की उम्मीद है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, लातेहार उपायुक्त ने पिछले दिनों अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में गड़बड़ी पर अपनी रिपोर्ट कल्याण विभाग को भेजी थी. विभाग के अधिकारियों ने इसकी समीक्षा के बाद जिला कल्याण विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुसंशा की है. मामले पर मंजूरी के लिए इसे विभागीय मंत्री के पास भेजा गया है. मंत्री से मंजूरी मिलने के बाद निलंबन की सूचना जारी कर दी जाएगी.चाईबासा और गढ़वा की मिली रिपोर्ट
कल्याण विभाग के सूत्रों के मुताबिक, चाईबासा और गढ़वा से छात्रवृत्ति बांटने अनियमितता की रिपोर्ट मिल गई है. विभागीय अधिकारी अभी रिपोर्ट की समीक्षा कर रहे हैं. इसके बाद अधिकारियों द्वारा कोई निर्णय लिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इन दो जिलों के रिपोर्ट में भी गड़बड़ी की पुष्टि हो रही है. इन दोनों जगहों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित ही है. इसे भी पढ़ें - शिक्षा">https://lagatar.in/education-minister-jagarnath-mahato-spoke-to-the-public-through-video-conferencing-where-will-you-come-soon/19651/">शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर जनता से बात की, कहा-जल्द आयेंगे आपके बीच

Leave a Comment