Sonia Jasmin
Ranchi: 4 जनवरी से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू होगी. यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन लास्ट ईयर की क्लासेज भी शुरु होंगी. सरकार की ओर से यह शर्त रखी गयी है कि बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी.
शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. निर्देश के अनुसार स्कूल में 50% स्टूडेंट्स ही उपस्थित हो सकेंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स के रोल नबंर के अनुसार उपस्थिति होगी. हालांकि 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए नियमित क्लासेस् कराने का फैसला स्कूल के प्रिंसिपल ही लेंगे. सरकारी स्कूलों में सभी शिक्षकों का आना अनिवार्य है. इसके साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. विद्यार्थियों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से जुड़े गाइडलाइन को ध्यान में रखकर दिये गये नियमों का पालन करना होगा.
इसे भी पढ़ें:जामताड़ा : पिकनिक स्पॉट पर आज से तैनात रहेगी स्टैटिक पुलिस बल, सुरक्षा का रखा जायेगा ध्यान
शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये गाइडलाइंस का करना होगा पालन
- सभी स्टूडेंट्स को कैंपस में मास्क पहनना अनिवार्य है.
- क्लास में 6 फीट की दूरी बनाये रखना जरुरी है.
- स्टूडेंट्स को पेरेंट्स की अनुमति का प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा.
- क्लास में एंट्री से पहले स्टूडेंट्स की थर्मल स्क्रीनिंग होगी.
- टीचर और स्टूडेंट्स की स्वास्थ्य का ख्याल रखा जायेगा.
- स्कूल-कॉलेजों व शिक्षण संस्थानों को नियमित रूप से सैनेटाइज किया जायेगा.
- क्लास और कैंपस में सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना अनिवार्य होगा.
- स्कूल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी.
आइये जानते हैं क्या कहती हैं प्रिंसिपल्स
बेथेसदा हाई स्कूल की प्रिंसिपल आशा बागे ने बताया कि क्लास में सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुये बैठने का इंतजाम किया गया है. एक बेंच में दो स्टूडेंट के बीच की दूरी कम से कम 6 फीट की होगी. जरूरत पड़ने पर क्लासेज को बैच में बांटा जा सकता है. हर क्लास में 20 से ज्यादा स्टूडेंट नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें:झारखंड के 6 जिलों में 2 जनवरी से होगी कोरोना वैक्सीन की मॉक ड्रिल
उर्सुलाइन स्कूल की सिस्टर सुचिता ने बताया कि 10वीं और 12वीं की क्लासेज 4 जनवरी से शुरु की जायेगी. सभी स्टूडेंट्स को मास्क पहनना अनिवार्य है. Covid-19 की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए रेगुलर क्लासेज ली जायेंगी. फिलहाल स्कूल कैंटीन को नहीं खोला जायेगा. स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को कैंपस में आने की अनुमति नहीं होगी. कैंपस को रेगुलर सैनेटाइज किया जायेगा.