Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा- 2021 को रद्द करने का निर्णय लिया. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी की. इसमें बताया है कि मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्षिक माध्यमिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 को रद्द करने से संबंधित अधिसूचना जारी की गई.

इसे भी पढ़ें – रांची मंडल का एक रेलवे स्टेशन जहां शाम होते ही मंडराता है भूतनी का साया
छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्देश
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निदेशक ने बताया है कि राज्य के सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 और कक्षा 12 में पढ़ने वाले छात्रों के परीक्षाफल प्रकाशन एवं अगली कक्षा में प्रोन्नत करते हुए दिशा निर्देश निर्गत किया जाएगा.