Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व में आवंटित विभागों के अलावा निबंधन विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के अस्वस्थ होने और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के निधन के बाद विभागों में कई संशोधन किये गये है,
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वस्थ हो जाने तक स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और मद्य निषेध विभाग को सीएम हेमंत सोरेन संभालेंगे
राज्यपाल के आदेश के बाद हुआ संशोधन
राज्यपाल के आदेश के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय एंव निगरानी विभाग ने विभागों में संशोधन किया हैं, संशोधित जिम्मेदारी की अधिसूचना 6 नवंबर को जारी किया गया हैं,मंत्री चंपई सोरेन को भी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है,
सीएम हेमंत सोरेन के पास है कई विभाग
बता दे कि सीएम हेमंत सोरेन के पास कार्मिक, गृह, ऊर्जा, वन एवं पर्यावरण विभाग के अलावा अब स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और मद्य निषेध विभाग भी आ गया है.
मंत्री चंपई सोरेन के पास पहले से परिवहन एवं कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली हुई है। और अब भी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है,
मंत्री हाजी हुसैन के निधन और जगरनाथ महतो के अस्वस्थ होने से इन विभागों के काम में बाधा आ रही थी जिस वजह से इनके विभागों को दूसरे मंत्रियों को सौंपा गया हैं.