Chandwa : चंदवा में बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट से स्क्रैप की चोरी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आसपास के लोगों का कहना है कि प्लांट से स्क्रैप की चोरी हर रोज हो रही है, वह भी कई गाड़ियों से. यह सभी गाड़ियां थाना के सामने से गुजरती है, मगर पुलिस को यह नजर नहीं आती. इसका खुलासा तब हुआ जब चंदवा थाना क्षेत्र के चंदवा-रांची पथ पर देवनद के समीप अवैध स्क्रैप लदा एक बोलेरो पिकअप वाहन खराब हो गया. पिकअप में रजिस्ट्रेशन नंबर तो नहीं है, मगर स्क्रैप और गैस सिलिंडर लोड है. कहा जा रहा है यह स्क्रैप अवैध है और इसे लोहा मंडी ले जाया जा रहा था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : बकोरिया कांड- सीबीआई ने कोर्ट को सौंपी क्लोजर रिपोर्ट, मृतक के परिजन बोले-सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे लड़ाई
सूत्रों की मानें तो बुधवार को स्क्रैप लोड 13 पिकअप वैन थाना गेट के सामने से गुजरी और यह चौदहवां था. खराब हो जाने की वजह से यह पुलिस के हाथ लग गई. स्क्रैप के अवैध खेल में कई पदाधिकारी और रसूखदारों की सांठ-गांठ की बात भी कही जा रही है. सबका रेट तय होने की भी चर्चा जोरों पर है.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
स्क्रैप की लगातार हो रही चोरी और पुलिस की संलिप्तता की बात को थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह सब झूठ है. पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अगर ऐसा होता तो थाने में कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज नहीं होता. यह सब जांच का विषय है. गलत आरोप लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Exclusive – लैंड स्कैम : ईडी पता लगायेगा रैकेट से किस- किस को फायदा हुआ, कौन सरकारी कर्मचारी और सफेदपोश शामिल
Leave a Reply