PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों के 94 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस चरण में 94 सीटों पर 1464 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है, इनमें कुछ बड़े चेहरों की साख दांव पर लगी है, उनमें महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी, शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा, भाजपा के नंद किशोर यादव समेत कई चेहरे शामिल हैं.
दूसरे चरण में करीब ढाई लाख सुरक्षा बलों को सुरक्षा इंतजामों में लगाया गया है. 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता, 41,362 मतदान केंद्रों पर अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
शाम 3 बजे तक दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत
- पश्चिमी चंपारण – 39.43
- पूर्वी चंपारण – 39.28
- शिवहर – 49.50
- सीतामढ़ी – 42.81
- मधुबनी – 37.61
- दरभंगा – 42.99
- मुजफ्फरपुर – 50.64
- गोपालगंज – 46.16
- सिवान – 36.62
- सारण – 41.38
- वैशाली – 38.69
- समस्तीपुर – 43.37
- बेगूसराय – 47.97
- खगड़िया – 50.05
- भागलपुर – 44.98
- नालंदा – 42.84
- पटना – 28.00
दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा
पटना के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में मतदान कर लौट रहे एक परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की है, घटना के संबंध में पीड़ित कविंद्र महतो ने बताया कि उनका पूरा परिवार मतदान कर घर लौट रहा था, वे घर पहुंचे ही थे कि राजद समर्थक आ धमके और मारपीट करने लगे, घटना के बाद पीड़ित परिवार ने फतुहा थाने में जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी
चार सीटों पर शाम चार बजे तक मतदान
मुजफ्फरपुर के नक्सल प्रभावित मीनापुर, पारू और साहेबगंज इलाके में चार बजे तक ही वोटिंग होनी है, इसके बाद इन सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी.
बेतिया और दानापुर में वोट बहिष्कार
रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ मतदाताओँ ने वोट का बहिष्कार कर दिया है, दानापुर विधानसभा के लोदीपुर-चांदमारी रोड को लेकर मतदाताओँ ने यह फैसला लिया, बूथ संख्या-198, 200, 201 के प्राथमिक विद्यालय चांदमारी, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, लोदीपुर के मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया। वही बेतिया विधान सभा के कलौली पंचायत के लोगों ने भी मुखिया से नाराज होकर वोट का बहिष्कार कर दिया.