NEW DELHI : इस बार फूल , फल , सब्जियों के साथ मनायें दीवाली, दीवाली के समय आसमान में धुंध और लोगों को सांस लेने की तकलीफ के बिना त्योहार को उत्साह के साथ-साथ सतर्कता से मनाने के बारे में सोचने का समय आ गया है, इस समस्या के निदान के लिए कुछ लोगों ने ‘सीड क्रैकर्स’ निकाला है, जिसे जलाने से फूल, फल और सब्जियां निकलेगी.
इसे भी पढ़े – दीवाली को लेकर प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम से रखी जायेगी नजर
लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत
इसे बनाने वाले ‘सीड पेपर इंडिया’ के संस्थापक रोशन रे ने दिल्ली में हर साल बढ़ते प्रदूषण और इससे सांस लेने में होने वाली तकलीफ के बारे में पढ़ने के बाद सोचा कि इसके लिए लोगों की मानसिकता बदलने की जरूरत है
इसे भी पढ़े – दीवाली तक अब नहीं बढ़ेगी ठंड, तापमान के भी स्थिर रहने की संभावना
रे के रॉकेट से निकलेगा गेंदा का फूल
रे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जब लोग पटाखों के बारे में सोचते हैं, तो जलाना, धुआं निकलना और शोर ही दिमाग में आता है। हमें यह मानसिकता बदलने की जरूरत है कि पटाखों को जलाने की जरूरत नहीं है बल्कि उन्हें अलग-अलग पौधों के रूप में उगाया भी जा सकता है। हमें यह समझने की जरूरत हैं कि हम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना भी जश्न मना सकते हैं।’’
रे के ‘रॉकेट’ गेंदा के फूल, ‘बिजली बम’ औषधीय तुलसी के पौधे और ‘हाइड्रोजन बम’ रसदार टमाटर में बदल जाते हैं.
उन्होंने कहा कि इन ‘सीड क्रैकर्स’ को ‘सुतली बम’, ‘हाइड्रोजन बम’ और ‘अनार’ जैसे पटाखों का रूप दिया गया है, लेकिन ये फटते नहीं हैं. ये विभिन्न पौधों के रूप में उगते हैं.
इसे भी पढ़े – दिल्ली के बाद अब कर्नाटकवासी भी दीवाली पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे