- अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले झारखंडी अभ्यर्थियों की परेशानी का दिया जा रहा हवाला
Ranchi : कोरोना की दूसरी लहर कितनी भयावह हो गयी है कि इसका अंदाजा तो लगातार जल रहे शवों को देखकर लगाया जा सकता है. स्थिति देख कई राज्यों ने सख्ती बरतने के साथ आगामी कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला किया है. इन कार्यक्रमों में आगामी होनी वाली परीक्षाएं शामिल हैं.
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक में सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले कई राज्य सरकारों ने अपने यहां प्रतियोगिता परीक्षा को भी स्थगित कर दी है. वहीं अब झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आगामी 2 मई को होने वाले सिविल सेवा परीक्षा स्थगित करने की भी मांग सोशल मीडिया में उठने लगी है. अभ्यर्थी इसके लिए बढ़ते कोरोना संक्रमण के साथ अन्य राज्यों से आने वाले झारखंडी अभ्यर्थियों की परेशानियों का हवाला दे रहे हैं.
एक छात्रा ने लिखा है कि कोविड-19 की खतरनाक स्थिति और देश में उत्पन्न हुई तबाही को देख #JPSC प्रारंभिक परीक्षा की तिथि को बढ़ाने की आवश्यकता है. हम झारखंड सरकार से उचित कार्रवाई करने की अपील करते हैं.
जेपीएसएसी की तैयारी कर रहे झारखंडी अभ्यर्थियों के लिए यहां एक बड़ा मुद्दा है. संक्रमण की स्थिति को देख अन्य राज्यों व जिलों से संबंधित अभ्यर्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इसके अलावा कई अभ्यर्थियों ने राज्य सरकार से कोरोना संक्रमण को देख परीक्षा स्थगित करने की मांग सोशल मीडिया में की है.
कई राज्यों ने परीक्षा को कर दिया है स्थगित
बता दें कि महाराष्ट्र (MPSC) व मध्यप्रदेश (MPPSC) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप की वजह से राज्य सिविल सेवा परीक्षा-2021 को टाल दिया है. कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक परीक्षा 2020 की तारीख आगे बढ़ा दी है. इसके अलावा मध्यप्रदेश में आगामी 18 अप्रैल से होने वाली राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.