Lagatar Desk: हाथी की सवारी लोगों को काफी पसंद हैं. कई लोग हाथी को देखने के लिये चिड़ियाघर भी जाते है. कई लोग जानवों को और भी ज्यादा नजदीक से देखने की चाहत में सफारी को चुनते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपके भी हो होश उड़ जाएंगे.

View this post on Instagram
वीडियो में कुछ टूरिस्ट वाहन पर सवार होकर जंगल सफारी का मजा उठा रहे हैं. इस बीच कुछ टूरिस्ट हाथी की तस्वीरें और वीडियोज ले रहे होते हैं, लेकिन तभी गजराज का गुस्सा फूट पड़ता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैसे ही टूरिस्ट सफारी वाहन हाथी के करीब पहुंचता है, हाथी गुस्से से तिलमिला जाता है. इस बीच हाथी टूरिस्ट गाड़ी के सामने आकर रास्ता ब्लॉक कर देता है. टूरिस्ट घबरा जाते हैं और चीख पुकार के साथ-साथ इधर-उधर भागने लगते हैं. बताया जा रहा है कि, इस दौरान किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो big.cats.india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘इंसान इन खूबसूरत जीवों को कब अकेला छोड़ेगा.’ इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: BJP का 9 सदस्यीय डेलीगेट पहुंचा राजभवन, राजीव अरुण एक्का को हटाने की मांग

