रंजन सिंह समेत चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद इसकी जानकारी चास के एसडीएम को गुप्त रुप से मिली थी. धनबाद की कुछ पीडीएस दुकानों से अवैध तरीके से चावल की रिपैकेटिंग चंदनकियारी में की जाती है. इन रिपैकेटिंग किये चावलों को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में बेच दिया जाता है.
एसडीएम ने गोदाम मालिक से मांगा स्पष्टीकरण
इसकी खबर मिलते ही चास के अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी की कार्यवाई में खुलासा हुआ है कि अंतरप्रांतीय स्तर पर सक्रिय खाद्यान्न माफिया झारखंड के अनाज को पश्चिम बंगाल में बेच रहे थे. ये लोग गरीबों के निवाले से अपनी तिजोरी भर रहे थे. चास के एसडीएम ने चंदनकियारी में चावल गोदाम को सील कर दिया है. उन्होंने गोदाम के मालिक से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जल्द जवाब देने का आदेश दिया है. इसे भी पढ़ें: इंतजार">https://lagatar.in/the-wait-is-over-amid-the-security-of-25-thousand-soldiers-jo-biden-will-take-the-oath-of-president-of-america-today/19349/">इंतजारखत्म, 25 हजार जवानों की सुरक्षा के बीच आज जो बाइडन लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ

Leave a Comment