LagatarDesk : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है. यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार लाल निशान पर खुला है. हालांकि इससे पहले शुक्रवार को बाजार हरे निशान पर खुला था. मंगलवार को सेंसेक्स 218.47 अंकों की गिरावट के साथ 58746.10 के लेवल पर खुला है. जबकि निफ्टी 90.10 अंक टूटकर 17584.85 के स्तर पर शुरू हुआ है.
1162 शेयरों में चल रही ट्रेडिंग
हालांकि थोड़े देर बाद सेंसेक्स 308.68 अंक फिसलकर 58655.8 के लेवल पर ट्रेड करने लगा. जबकि निफ्टी 86.50 अंकों की गिरावट के साथ 17588.45 के स्तर पर पहुंच गया. आज के ट्रेडिंग सेशन में 1162 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं 1031 शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. इसके अलावा 109 शेयरों में कोई एक्शन नहीं देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़े : साहिबगंज : हत्या के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार, रविवार को हुई थी मारपीट
विप्रो के शेयरों में 1.28 फीसदी की गिरावट
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 3 शेयर हरे निशान पर नजर आ रहे हैं. जबकि 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. जबकि विप्रो के शेयरों में 1.28 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है.
इसे भी पढ़े : सीबीआई भगोड़े नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से गिरफ्तार कर मुंबई लायी
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैब्स और सनफार्मा के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में विप्रो, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़े : चीफ जस्टिस रमना ने कहा, न्यायाधीशों के लिए राजनीति प्रासंगिक नहीं, संविधान हमारा मार्गदर्शक है
बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों में गिरावट
बीएसई सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, एसबीआई, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, नेस्ले और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा आईटीसी, एचयूएल, रिलायंस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन इंड, कोटक महिंद्रा बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े : 8 साल में पेट्रोल 45, डीजल की कीमत 75 फीसदी तक बढ़ी, केंद्र के खजाने में 4 गुना इजाफा !
Leave a Reply