New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बाद से अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पिता अहमद पटेल का आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. इसी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. जानकारी के सामने आने के बाद से लोगों द्वारा शोक जताने का सिलसिला शुरु हो गया है. पीएम मोदी ने भी अहमद पटेल के निधम पर शोक व्यक्त किया है. जानकारी के अनुसार पीएम ने अहमद पटेल के बेटे फैजल से बात कर शोक व्यक्त किया है, वहीं राहुल गांधी ने भी अहमद पटेल का निधन पर शोक जताया है.
इसे भी पढ़ें- मणिपाल टाटा कॉलेज में नामांकन का मामला, हाईकोर्ट ने प्रतिवादियों को लगाई फटकार
अक्टूबर में हुए थे कोरोना संक्रमित
अहमद पटेल की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमद पटेल को अक्टूबर के पहले हफ्ते में कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 18 नवंबर को उनकी बेटी ने इस बात की जानकारी दी थी कि उनके पिता की हालत में कुछ सुधार हुआ है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः शादी के एक साल बाद प्रेमी जोड़े ने महिला थाने में लगायी सुरक्षा की गुहार
पर्दे के पीछे से राजनीति करने के लिए जाने जाते थे अहमद
अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्याक्ष नियुक्त किया गया था. पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे. हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे. वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे.