LagatarDesk: बुधवार को मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कारोबार के शुरुआत में Sensex और Nifty में गिरावट देखने को मिला. लेकिन कुछ ही मिनटों में दोनों इंडेक्स हरे निशान में आ गये.
Sensex 60 अंकों की मजबूती के साथ 46067 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. वहीं Nifty में भी 13 अंकों की मजबूती के साथ 13479 के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा है. आज के कारोबार में आइटी और रियल्टी के शेयरों में तेजी है. वहीं मेटल और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें:इफको प्लांट में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप: दो अधिकारियों की मौत, कई कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी
आज एशियाई बाजार में भी तेजी है. इंफोसिस और एचसीएल आज के टॉप गेनर की सूची में हैं. ONGC और HDFC बैंक आज के टॉप लूजर्स हैं. इसके पहले मंगलवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. वहीं डाउ जोंस में बिकवाली की स्थिती थी.
इसे भी देखें:
इसे भी पढ़ें:जानें, चुनावी गहमागहमी के बीच ममता बनर्जी ने अमित शाह से क्यों मांगी ढोकला पार्टी
टॉप गेनर और टॉप लूजर्स
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले Sensex के 23 शेयरों में तेजी है. शेयर बाजार में इंफोसिस 2 फीसदी मजबूत हुआ है. HCL Tech में 1.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली है. महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, मारुति, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और एशियन पेंट्स आज के टॉप गेनर की सूची में हैं.ONGC, HDFC बैंक, RIL, ICICI बैंक, L & T और पावरग्रिड आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:2021 में बोकारो को मिलेगी बड़ी सौगात, खुलेगा कचरा निष्पादन प्लांट
आइटी और रियल्टी शेयरों में तेजी
आज के कारोबार में Nifty के प्रमुख 11 इंडेक्स में 6 इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. आइटी और रियल्टी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी है. ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में हैं. बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में बिकवाली की स्थिति है.
इसे भी पढ़ें:11 दिनों बाद डीवीसी के बीटीपीएस प्लांट से शुरु हुआ बिजली उत्पादन, प्रतिदिन हो रहा था 26 लाख का नुकसान