LagatarDesk: अमेरिका में Biden की जीत के बाद भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी आई है. कोरोना काल की झेल रहे Sensex-Nifty में आज ऊंचाई का नया रिकार्ड बना. वैश्विक बाजार में आयी तेजी का असर Sensex-Nifty में भी देखने को मिला और विदेशी निवेशकों ने तेज लिवाली की. सुबह के समय कारोबार के दौरान Sensex 650 अंकों को तेजी के साथ 42566.34 अंक तक पहुंच गया जो अब तक की सबसे ऐतिहासिक ऊंचाई है.फिर दोपहर में 42598.64 को नया रिकॉर्ड बनाया और कुछ ही देर के बाद फिर से Sensex ने 42645.33 और अंत में Sensex 704.37 की भारी तेजी के साथ 42597.43 पर बंद हुआ.
इसी तरह Nifty भी 170 अंकों की तेजी के साथ 12451.80 की रिकार्ड की ऊंचाई पर पहुंच गया. इससे आज भारतीय शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत हुई. Sensex-30 के सभी 30 शेयरों में तेजी रही. वहीं Nifty-50 के 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली.
Bombay Stock Exchange (BSE) का Sensex 380 अंकों की उछाल के साथ 42273 पर खुला. कारोबार के दौरान Sensex 673 अंकों की उछाल के साथ 42566.34 पर जा पहुंचा. इससे 1115 शेयरों में तेजी और 282 शेयरों में गिरावट देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:चतरा में फसल बीमा घोटाला-01: तीन साल बाद भी चल रही पुलिसिया जांच, खुला घूम रहे आरोपी
किन शेयरों में आई कमी और तेजी
BSE Sensex के हरे निशान में आनेवाले शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली. इनमें ICICI Bank, Axis Bank, Bharti Airtel , Bajaj Finance, Hindustan Uniliver और HDFC Bank आदि शामिल हैं.Bank और Financial Index में 1.5% , IT Index में 1.5% से अधिक और Auto Index में 1% की तेजी देखने को मिली. फार्मा, मेटल और Fast Mooving Consumer Goods में भी तेजी देखने को मिली है.
Maruti, TCS, Oil and Natural Gas Corporation(ONGC) और ITC जैसी कंपनियों में काफी गिरावट आई है.
पिछले हफ्ते का रिकार्ड
शुक्रवार को भारतीय बाजार में बढ़त रही. कारोबार के अंत में Sensex में 553 अंक के उछाल के साथ 41,893 अंक पर रहा. इससे पहले Sensex 14 जनवरी को 41,893 अंक पर बंद हुआ था. और Nifty 142.25 अंक की उछाल के साथ 12,263.55 अंक पर खत्म हुआ था.
ये भी पढ़ें:खेत बचाने और कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर से निकले कांग्रेसी