Search

इतिहास में पहली बार Sensex 50 हजार के पार

LagatarDesk: शेयर">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar">शेयर

बाजार में गुरुवार को ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है. सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 50 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. आज के कारोबार में  सेंसेक्‍स 250 अंकों की तेजी के साथ 50050 के स्तर पर खुला. निफ्टी भी 80 अंकों की उछाल के साथ 14725 का इतिहास बना लिया है. आज के कारोबार में बाजार में अच्‍छी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े:बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-miscreants-attacked-woman-seeing-her-alone-at-home-take-millions-of-rupees/19611/">बोकारो

: महिला को घर में अकेली देख बदमाशों ने किया हमला,लाखों रूपये ले उड़े

ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी

ऑटो">https://economictimes.indiatimes.com/hindi/markets/share-bazaar/sensex-nifty-today-12-01-2021-share-bazaar-closing-bell/articleshow/80232425.cms">ऑटो

शेयरों में आज जोरदार तेजी है. अन्‍य सेक्‍टर में भी निवेशक खरीदारी कर रहे हैं. बजाज फाइनेंस और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर की लिस्ट में दिख रहे हैं. वहीं टीसीएस और एचडीएफसी में गिरावट देखने को मिल रही है. इसे भी पढ़े:कंट्रोलर">https://lagatar.in/controller-transferred-clerks-tainted-inspectors-got-the-desired-posting/19558/">कंट्रोलर

ने सचिव को अंधेरे में रख किया क्लर्कों का तबादला, दागी निरीक्षकों को दिलाई मनचाही पोस्टिंग

जो">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%9C%E0%A5%8B_%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%A8">जो

बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी">https://hi.investing.com/equities/americas">अमेरिकी

बाजार में भी उछाल

ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो अमेरिका में जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद तीनों प्रमुख इंडेक्‍स में तेजी देखी जा रही है.  वहीं एशियाई बाजारों में भी आज उछाल देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़े:भारत">https://lagatar.in/indias-economic-situation-worse-than-war-economist-arun-kumar/19607/">भारत

की आर्थिक स्थिति युद्ध से भी बदतर: अर्थशास्त्री अरुण कुमार

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्‍स  के 27 शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आरआईएल, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, टाइटन और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर की सूची में नजर आ रहे हैं. वहीं टीसीएस, एचडीएफसी बैंक आज के टॉप लूजर्स की सूची पर बने हुए  हैं. इसे भी पढ़े:जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-a-video-of-cdpo-playing-a-game-in-the-program-went-viral/19606/">जामताड़ा:

कार्यक्रम में गेम खेलने में मशगुल सीडीपीओ का वीडियो हुआ वायरल

बाजार में चौतरफा खरीदारी

आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख सभी 12 इंडेक्स में हरे निशान पर दिख रहे हैं. आज के कारोबार में ऑटो इंडेक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी है. आईटी और रियल्‍टी इंडेक्‍स में भी उछाल देखी जा रही है. बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं. एफएमसीजी, मेटल और फार्मा के शेयर भी हरे निशान में हैं. इसे भी पढ़े:दुमका">https://lagatar.in/dumka-cid-to-investigate-suicide-case-in-hajat-of-ramgarh-police-station-police-station-incharge-was-suspended/19602/">दुमका

: रामगढ़ थाना के हाजत में आत्महत्या मामले का जांच करेगी CID, थाना प्रभारी हुए थे निलंबित  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp