Search

सरायकेला: PF ऑफिस में ACB की छापेमारी, घूस लेते हेड क्लर्क गिरफ्तार

Saraikela: समाहरणालय स्थित पीएफ ऑफिस में एसीबी टीम ने गुरुवार को छापेमारी की.  इस दौरान एसीबी की टीम ने हेड क्लर्क रामधनी पंडित को चार हजार रुपया घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. रामधनी पंडित को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी  जमशेदपुर की टीम उसे अपने साथ जमशेदपुर लेकर चली गई जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. इसे भी पढ़ें- पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-said-in-india-today-conclave-emergency-situation-in-the-state-media-bureaucracy-are-all-scared/26171/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बोले, राज्य में इमरजेंसी के हालात, मीडिया, ब्यूरोक्रेसी सभी डरे हुए हैं  

हेड क्लर्क की हुई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार पीएफ ऑफिस के हेड क्लर्क रामधनी पंडित के द्वारा जयमंगल प्रसाद से  घूस मांगी गई थी. जयमंगल ने इसी शिकायत जमशेदपुर एसीबी से की थी. एसीबी ने घूस मांगे जाने का सत्यापन कराया. सत्यापन में रामधनी पंडित के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई थी. इसे भी पढ़ें- बरकट्ठा">https://lagatar.in/blast-in-stone-mines-of-barkatha-two-killed-news-of-many-buried/26165/">बरकट्ठा

के पत्थर माइंस में ब्लास्ट, दो की मौत, कई के दबे होने की खबर

छापेमारी कर एसीबी ने किया गिरफ्तार

घूस मांगे जाने की बात सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की और हेड क्लर्क को चार हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम सभी कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए रामधनी को अपने साथ जमशेदपुर ले गई.  जहां औपचारिकता पूरी करने के बाद जेल भेजा जाएगा.    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp