Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : भाजपा लोकसभा प्रवास योजना के तहत विधानसभा संचालन समिति की पहली परिचयात्मक बैठक जिला भाजपा कार्यालय सरायकेला में संचालन समिति संयोजक मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सह विधानसभा संचालन समिति के प्रभारी अशोक षाड़ंगी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : शिक्षा सचिव का दौरा रद्द, नहीं पहुंचे काकुईता के मध्य विद्यालय
बैठक में ये हुए शामिल
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला. इस बैठक में बी एन सिंह, शकुन्तला माहाली, देवश महापात्र, मनोज तिवारी, राजा सिंहदेव, अभीजीत दत्ता, कुमुद रंजन, कृष्णा प्रधान, संजय सरदार व अन्य सम्मानित सदस्यों उपस्थित रहे.
Leave a Reply