Seraikela: सरायकेला के छऊ गुरु सह राजकीय छऊ कला केंद्र के निदेशक तपन पटनायक को आज संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित पुरस्कार अर्पण समारोह में छऊ गुरु पटनायक को छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिये उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा अवार्ड प्रदान किया गया. सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कराने में तपन पटनायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इसे भी पढ़ें: झारखंड में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, राज्यपाल ने दी स्वीकृति
कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं तपन पटनायक

कला के प्रति समर्पण और योगदान के कारण गुरु तपन पटनायक को इससे पूर्व कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है. संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भारत में कला वर्ग में दिए जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है. इस समारोह में देश भर से चयनित प्रख्यात संगीतकारों, नर्तकों, लोक एवं जनजातीय कलाकारों और रंग कर्मियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें: काशी के मणिकर्णिका घाट पर आधी रात चिताओं के बीच नगर वधुओं ने नृत्य किया, बाबा मसान की पूजा की
[wpse_comments_template]