Seraikela (Bhagya Sagar Singh): बिजली विभाग की ओर से लंबे अरसे का बिल एकमुश्त दिए जाने और बिना नोटिस के कनेक्शन काटे जाने से कई उपभोक्ता परेशानी में पड़ गए हैं. इन्हें राहत दिलाने के लिये केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के ऊर्जा विभाग प्रतिनिधि उदय सिंह देव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपायुक्त अरवा राजकमल से मुलाकात कर उपभोक्ताओं को राहत दिलाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: गंगा जल पहुंचाने से नीतीश के नहीं धुलेंगे पाप : गिरिराज सिंह
बिजली उपभोक्ताओं के संकट से अवगत कराया
प्रतिनिधिमंडल ने को ज्ञापन सौंपकर उन्हें बिजली उपभोक्ताओं के समक्ष उत्पन्न संकट से अवगत कराया. ज्ञापन में लिखा गया है कि उपभोक्ताओं को लाइन कनेक्शन देने के बाद समय पर बिल नहीं दिया जाता है. इस विभागीय गलती के कारण अनेक उपभोक्ताओं के ऊपर बहुत अधिक बिल बकाया हो गया है. अल्प शिक्षित अनेक ग्रामीण उपभोक्ता जानकारी के अभाव में स्वयं बिल लेने कार्यालय का चक्कर नहीं लगा सके.
काटे हुए कनेक्शन जुड़वाने की व्यवस्था की मांग
मौजूदा समय ऐसे बकायेदारों के बिजली कनेक्शन बिना किसी सूचना के काटे जा रहे हैं. साथ ही बकाया राशि वसूली की कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. उपायुक्त से आग्रह किया गया है कि कोरोना काल के समय के बकाया बिल के ब्याज को माफ करते हुए बकाया बिल की राशि किश्तवार जमा करने की सुविधा उपभोक्ताओं को देते हुए उनके काटे हुए कनेक्शन जुड़वाने की व्यवस्था मानवीयता के आधार पर कराई जाए.
प्रतिनिधिमंडल में यह थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य सहित रामप्रकाश महतो, कृष्णा दास, राजेंद्र प्रधान एवं मुकेश प्रधान भी थे.
इसे भी पढ़ें: बहरागोड़ा : खबर का असर : फ्लाई ओवर के नीचे एनएच के सर्विस रोड की मरम्मत शुरू


