Seraikela(Bhagya Sagar Singh): जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन के बैनर तले देश भर के जिला मुख्यालयों में चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत सरायकेला जिला मुख्यालय में भी प्रदेश संगठन सचिव पिंकी मोदक के नेतृत्व में सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के पश्चात प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त अरवा राजकमल को एक ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर : सांसद कार्यालय में सोशल मीडिया पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
जनसंख्या विस्फोट का अब असर दिखने लगा है: मनोज चौधरी
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जनसंख्या फाउंडेशन के प्रदेश महासचिव सह नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि हमारे देश में जनसंख्या विस्फोट का अब असर दिखने लगा है. मेट्रो सिटी हो या शहर व कस्बा हर जगह विविध समस्यायें उत्पन्न होने लगी हैं. साधन संकुचित होने लगे हैं एवं आवश्यकता बढ़ने लगी हैं.
2050 तक देश की जनसंख्या चीन को भी पीछे छोड़ देगी
ज्ञापन में कहा गया है कि आज विश्व की जनसंख्या सात अरब पार कर गई है. आजादी के समय हमारे देश की जनसंख्या लगभग 33 करोड़ थी जो आज चार गुना तक बढ़ गई है. परिवार नियोजन के कमजोर तरीकों, अशिक्षा, स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता के अभाव, अंधविश्वास और विकासात्मक असंतुलन के चलते आबादी तेजी से बढ़ी है. संभावना है कि 2050 तक देश की जनसंख्या चीन को पछाड़कर 1.6 अरब हो जाएगी.
सरकार कड़े से कड़े कानून जल्द लागू करे

ज्ञापन में मांग की गई है कि जनसंख्या विस्फोट जनित समस्याओं से देशवासियों को बचाने के लिये सरकार कड़े से कड़े कानून जल्द लागू करे. अन्यथा विकास का स्थान विनाश को लेते अधिक देर नहीं लगेगी. मौके पर महिला विंग की जिला अध्यक्ष रुपा पती सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
[wpse_comments_template]