Seraikela (Bhagya Sagar Singh): झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव रवि कुमार ने मंगलवार को सरायकेला-खरसावां जिले के तीन विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन सहित शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: 5 दिसंबर को होगा लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट, सिंगापुर के डॉक्टर कर रहे जांच
शिक्षकों से संसाधनों की जानकारी ली, छात्रों से भी बातचीत
प्राप्त जानकारी के अनुसार औचक निरीक्षण के क्रम शिक्षा सचिव सुबह नौ बजे सरायकेला प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मांगुडीह पहुंचे. वहां शिक्षकों से गुणात्मक शिक्षा के संसाधनों के संबंध में जानकारी ली और स्कूली छात्रों से भी बातचीत की. इसके बाद प्रखंड प्राथमिक विद्यालय संजय पहुंचे. वहां उन्होंने काफी देर स्कूली बच्चों से बातचीत की और विद्यालय के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन किया.
छात्रों की उपस्थिति पर शिक्षा सचिव ने संतोष जताया
सरायकेला प्रखंड के दोनों ही विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति पर शिक्षा सचिव ने संतोष जताया. उन्होंने शिक्षकों से शैक्षणिक माहौल को विकसित करने के लिये और बेहतर प्रयास करने को कहा. मिली जानकारी अनुसार वहां से शिक्षा सचिव गम्हरिया प्रखंड की ओर निकल गए.
इसे भी पढ़ें: झारखंड समेत आठ राज्यों में नक्सलियों के खात्मे के लिए लगे हैं छह लाख सुरक्षाकर्मी


