Seraikela: सरायकेला के श्रम सभागार में आज गुरुवार को गौड़ सेवा संघ के केंद्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक की अध्यक्षता में समाज की बैठक हुई. बैठक में समाज के विकास व मातृभाषा ओड़िया के विकास व संरक्षण को लेकर विचार विमर्श किया गया. वक्ताओं ने कहा कि भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण से ही समाज का विकास संभव है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गौड़ सेवा संघ के जिला व केंद्रीय समिति का चुनाव जुलाई 2022 तक कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार की नहीं सुनी, पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह मामले की जांच सीबीआई के हवाले की
जिला समिति चुनाव के बाद महाअधिवेशन में होगा केंद्रीय समिति का चुनाव
जिला समिति के चुनाव को लेकर पूर्वी सिंहभूम के लिये मायाधर बेहरा, अभिमन्यु गोप व नीलसेन प्रधान को पर्यवेक्षक बनाया गया. पश्चिमी सिंहभूम के लिये हरेकृष्णा प्रधान व शिरिश बेहरा एवं सरायकेला-खरसावां के लिये बलराम प्रधान व नेबु प्रधान को पर्यवेक्षक बनाया गया. तीनों जिला समिति का चुनाव होने के पश्चात जुलाई 2022 में गौड़ सेवा संघ का महाअधिवेशन का आयोजन कर केंद्रीय समिति का चुनाव कराया जाएगा.
बैठक में संकल्प दिवस का आय-व्यय रिपोर्ट पेश
बैठक में वर्ष 2022 के संकल्प दिवस का आय-व्यय रिपोर्ट पेश करते हुए विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया गया. बैठक का संचालन गौड़ सेवा संघ के महासचिव पीतोवास प्रधान ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार अयोध्या बेहरा ने किया. मौके पर चीनीवास प्रधान, हरेकृष्णा प्रधान, मायाधर बेहरा, अभिमन्यु गोप, नीलसेन प्रधान, बलराम प्रधान, शिरिश बेहरा, नेबु प्रधान, भास्कर महाकुड़, अशोक प्रधान, गौरीशंकर प्रधान, काशीनाथ प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान, रुपन प्रधान व सचिनाथ प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर : सोनारी में नाबालिग लड़की से छेड़खानी में जगन्नाथ को 4 साल की सजा
[wpdiscuz-feedback id=”7ex01lyak5″ question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]