Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं टाटा स्टील की पहल पर आगामी चार दिसंबर को काशी साहू कॉलेज परिसर में निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम के सफल बनाने को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के वरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने मेगा हेल्थ कैंप में अधिक से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने की तैयारी को लेकर कई निर्देश दिये.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : रायकेरा दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का प्रथम वार्षिकोत्सव आयोजित

जांच के बाद दी जाएगी निःशुल्क दवाइयां
कैम्प में विभिन्न बीमारियों की जांच के लिए 200 से अधिक डॉक्टर उपस्थित होंगे. जांच के दौरान गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए आगे की चिकित्सा व्यवस्था कराई जाएगी. इस स्वास्थ्य शिविर में कोई व्यक्ति किसी भी बीमारी की जांच व इलाज के लिए शामिल हो सकता है. लाभुकों के लिए शिविर में पंजीकरण की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी और रोगियों को इलाज के लिए तमाम सुविधाएं निःशुल्क दी जाएगी. हर तरह की बीमारियों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की जाएगी और निःशुल्क दवाइयां दी जाएंगी. साथ ही बीमारी से संबंधित प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मेगा स्वास्थ्य शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने हेतु उन्होंने निर्देश दिए.


