Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : कला संस्कृति संरक्षण एवं समाजिक सेवा कार्य में अग्रणी संस्था उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला द्वारा विगत दिनों निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में चयनित नेत्ररोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय (अस्पताल) जमशेदपुर बस द्वारा भेजा गया था. पाठागार के सह सचिव पवन कवि के नेतृत्व में एक टीम निरंतर मरीजों के सम्पर्क में सहयोग के लिए रही. कुल 30 मरीजों का सफल ऑपरेशन के बाद मंगलवार को उन्हें जमशेदपुर से पाठागार सरायकेला लाया गया. यहां से सभी को उनके घरों तक पहुंचाया गया.

इसे भी पढ़ें : सरायकेला : नृपराज जमा दो उच्च विद्यायल के विद्यार्थियों को संविधान की दी गयी जानकारी
आगे भी होगा शिविर का आयोजन
पाठागार के महासचिव जलेश कवि ने जानकारी देते कहा कि संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगे भी असहाय एवं असमर्थ लोगों के लिये इस प्रकार के निःशुल्क शिविर का आयोजन सभी की सहभागिता से किया जाएगा. साथ ही युवा वर्ग एवं विद्यार्थियों के लिए भी शारीरिक, शैक्षणिक एवं संस्कारिक विकास हेतु स्थानीय प्रबुद्धजनों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे.


