Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नारायणडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को पोषक क्षेत्र के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित मुरुप पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनीता प्रधान ने केंद्र में नामांकित तीन से छह वर्ष तक के सभी बच्चों के बीच शीतरक्षा हेतु गर्म वस्त्र (स्वेटर) का वितरण किया. इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ आये अभिभावकों से अपील किया कि वे नियमित रूप से बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र भेजें. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविका सुजाता महतो, सहायिका शीला देवी सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : फिल्म रोमियो एंड जूलियट के कलाकारों ने न्यूड सीन को लेकर पैरामाउंट पिक्चर्स पर किया 50 करोड़ डॉलर का मुकदमा
Leave a Reply